दानापुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से एक खौफनाक वारदात सामने आई हैं। जहां दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त श्रवण कुमार के रूप में हुई हैं। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया हैं।

यह पूरा मामला न्यू गोसाई टोला गोला रोड की है। जहां युवक श्रवण कुमार अपने घर के पास खड़ा था। उसी दौरान हमलावर वहां पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में मौजूदा लोग उसे नजदीकी निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार में मातम पसरा हुआ हैं।

पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दानापुर पुलिस ने घटनास्थल से दो गोली के खोखे बरामद किए हैं। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा रहे हैं। पुलिस का कहना हैं उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment