नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी में शुक्रवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है, जो एसी मैकेनिक था और नंद नगरी के सी-2 ब्लॉक में रहता था। उसके परिवार में मां, दो बहनें और दो भाई हैं, जिनमें से एक भाई और एक बहन की शादी हो चुकी है।
कपिल की हत्या के पीछे का कारण उसकी और आरोपी शिवम यादव की बहन के बीच दोस्ती थी, जो आगे शादी में बदलने वाली थी। दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई थी, लेकिन किसी बात पर अनबन के बाद शिवम ने कपिल से रिश्ता तोड़ लिया। शिवम ने दूसरे समुदाय की लड़की से शादी की थी और वह भी सी-2 ब्लॉक में पत्नी के साथ किराए पर रहता था।
शुक्रवार रात को कपिल एक टेलर की दुकान पर अपने सिलवाए हुए कपड़े लेने गया था, जहां शिवम ने उसे ढूंढ लिया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बात मारपीट तक पहुंच गई, और इसी दौरान शिवम ने पिस्टल निकालकर कपिल की ठोड़ी पर सटा दी और गोली चला दी। कपिल को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी शिवम ने पुलिस के दबाव में आकर नंद नगरी थाने में सरेंडर कर दिया और पुलिस ने उससे देसी कट्टा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने आपसी विवाद में हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।