झांसी की एक युवती ने फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप,रेप केस में हुए गिरफ्तार

महाकुंभ मेले से फेमस होने वाली मोनालिसा को फिल्मों में काम का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार कर लिया हैं। दिल्ली पुलिस ने सनोज मिश्रा को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया हैं।

दरअसल, सनोज मिश्रा पर एक युवती का आरोप हैं कि फिल्मो में काम दिलाने का बहाना देकर उसका चार सालों तक शारीरिक शोषण किया और तीन बार जबरदस्ती गर्भपात भी कराया साथ ही धमकियाँ भी दी। पीड़िता के अनुसार सनोज से उसकी मुलाकात  2020 में टिकटॉक और इंस्ट्राग्राम के जरिए हुई थी,उस समय वह झांसी में रहती थी। लगभग एक साल के अंदर दोनों की दोस्ती हो गई,बातचीत के बाद 17 जून 2021 में सनोज ने युवती को मिलने के लिए झांसी रेलवे स्टेशन बुलाया। इस दौरान मिलने से इंकार करने पर वह उसे आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।

अगले ही दिन 18 जून 2021 को दोबारा धमकी देकर बुलाया और एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ करवा कर दुष्कर्म किया। बस इतना ही नहीं पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया हैं कि सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बनाये हैं,जिन्हे उसने सार्वजानिक करने की धमकी दी। FIR के मुताबिक सनोज ने पीड़िता से शादी करने का झांसा दिया था और कई बार अलग-अलग जगहों पर पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाए। साथ ही फिल्मो के काम दिलवाने का लालच देकर उसे मुंबई ले गया। जहाँ दोनों लिव इन में रहे, और वहां भी मारपीट और शोषण जारी रहा। पुलिस की ख़ुफ़िया एजेंसी के अनुसार 45 वर्षीय सनोज मिश्रा शादीशुदा हैं और वह परिजनों के साथ मुंबई में रहते हैं।

पीड़िता ने आरोप में यह भी कहा हैं कि सनोज ने उसका तीन बार गर्भपात कराया और 2025 में उसे छोड़ दिया और धमकी देकर कहा कि अगर किसी से शिकायत की तो उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि 6 मार्च 2024 को 28 साल की पीड़िता की शिकायत पर थाना नबी करीम में बलात्कार, मारपीट, गर्भपात और धमकी की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले की जांच की,जिसके बाद जांच में मुजफ्फरनगर से गर्भपात के मेडिकल दस्तावेज हासिल किए गए। इसके बाद सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया हैं।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment