राष्ट्रीय। आप ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद क्रिकेट मुकाबलों की मंजूरी देने पर केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना की है। शनिवार को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया कि आखिर प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के साथ खेल आयोजित कराने की क्या आवश्यकता है। पूरा राष्ट्र यही कह रहा है कि यह मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए। क्या यह सब ट्रंप के दबाव के कारण हो रहा है? प्रधानमंत्री ट्रंप के सामने कितना और झुकेंगे?
वहीं, आज केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सौरभ भारद्वाज की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना देश के साथ विश्वासघात है। हर भारतीय इस फैसले से बेहद नाराज है।’ जबकि सौरभ भारद्वाज ने लिखा, ‘खून और खेल कभी साथ नहीं चल सकते।’
वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि शहीदों के बलिदान से बड़ा क्रिकेट का शौक कब से बन गया। जब हमारी बहनों की मांग का सिंदूर मिट चुका है, तो पाकिस्तान से मुकाबला कराने की क्या वजह है।
दूसरी तरफ, बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने कहा कि आप इस मैच का कड़ा विरोध करती है। पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर घृणित फोटो अपलोड करते थे। हमारी बहनों की जिंदगियां तबाह हो गईं और उनका उपहास किया गया। उन तस्वीरों में पाकिस्तान का सेना प्रमुख सिंदूर लगाते दिख रहा है। क्या हमें ऐसे लोगों के साथ क्रिकेट खेलना उचित है।