दिल्ली में झुग्गियों के तोड़े जाने के विरोध में AAP का प्रदर्शन, BJP पर बरसे केजरीवाल

दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने झुग्गियों के तोड़े जाने के विरोध में एक बड़ा प्रदर्शन किया। इस आयोजन में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

BJP पर बरसे केजरीवाल

प्रदर्शन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने लोगों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ की गारंटी दी थी, लेकिन उनका मतलब ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान’ था। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पांच महीने में दिल्ली की व्यवस्था को बेकार कर दिया है।

AAP की मांगें

AAP ने मांग की है कि भाजपा सरकार झुग्गियों को तोड़ना बंद करे। पार्टी ने कहा है कि वह दिल्ली के गरीबों के साथ है और उनके अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यदि भाजपा की सरकार नहीं मानी तो दिल्ली के 40 लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे और जिस दिन 40-50 लाख लोग दिल्ली की सड़कों पर उतर गए, उस दिन रेखा गुप्ता की सरकार तमाम बहुमत के बावजूद गिर जाएगी।

दिल्ली की समस्याएं

केजरीवाल ने दिल्ली की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि फरवरी में जब AAP की सरकार गई थी, उस समय दिल्ली में 24 घंटे बिजली आया करती थी, लेकिन अब लंबे-लंबे पावर कट लग रहे हैं। भाजपा मुफ्त बिजली की स्कीम को बंद कर देगी। दिल्ली के निजी स्कूलों ने मनमाना फीस बढ़ाना शुरू कर दिया है, जबकि AAP सरकार में निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ा पा रहे थे।

कांग्रेस पर भी निशाना

केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा की सरकार एक जैसा ही काम करती है। दोनों दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ते हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी, तब भी काफी झुग्गियों को तोड़ा जाता था। भाजपा और कांग्रेस अमीरों की पार्टी है और वह केवल अमीरों के लिए ही काम करती है, जबकि AAP गरीबों की पार्टी है और अपने 10 साल के कार्यकाल में AAP की सरकार ने दिल्ली के स्कूल ठीक किए, मोहल्ला क्लीनिक बनाए, बिजली सस्ती की।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment