हरियाणा में फेल स्कूलों पर कार्रवाई शुरू, लापरवाह टीचर्स होंगे चार्जशीटेड

चंडीगढ़ 
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं 10वीं-12वीं का रिजल्ट कमजोर पर अब  जिम्मेदार टीचर्स और स्कूल मुखिया पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए इन बोर्ड कक्षाओं के नतीजे कमजोर रहने पर आला अफसरों ने रिपोर्ट तलाश कर ली है। जानकारी के अनुसार खराब नतीजे वाले स्कूल के टीचर्स और स्कूल हेड को चार्जशीट किया जाएगा। शिक्षा विभाग की कई विंग रिपोर्ट तैयार करने में लगी हुई हैं।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि विभाग को ओर से पहले भी जांच हुई थी जिसमें करीब 103 ऐसे टीचर्स व स्कूल हेड जिम्मेदार मिले थे। जानकारी ये भी है कि अब इनकी संख्या कम हो सकती है। प्रदेश के सरकारी और निजी दोनों को मिलाकर अबकी बार 18 स्कूलों का रिजल्ट शून्य रहा था। इस कारण 3 सरकारी स्कूलों के टीचरों और हेड को चार्जशीट होना तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है टीचर्स पर भी कार्रवाई हो सकती है। जिनका रिजल्ट पिछले 3-4 सालों में लगातार खराब आ रहा है। ऐसे टीचर्स को जहां चार्जशीट किया जा सकता है। इन टीचरों का तबादला भी हो सकता है। 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment