दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उसे नौ जख्म आए और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस जांच में पता चला है कि हमला करने वाले आरोपियों ने पहले पीड़ित युवक से कहासुनी की और फिर अपने भाइयों और अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा हैं कि हमलावरों ने युवक पर चाक़ू से नौ वार किए। युवक दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत हैं। हालांकि, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।
बता दें, गोविंदपुरी इलाके में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। दिसंबर 2024 में भी दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला किया गया था, जिसमें एक भाई की मौत हो गई थी और दूसरे की हालत गंभीर थी। पुलिस ने उस मामले में भी आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की थी। पुलिस इस मामले में भी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है और जांच में जुटी हुई है।