उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल के ललितपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति-पत्नी ने आपसी विवाद के चलते जहर खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक पति शिवम कुमार और उनकी पत्नी निशा ने एक साल पहले ही लव मैरिज की थी और दोनों तालबेहट में शिवम के माता-पिता के साथ रहते थे।
बताया जा रहा है कि 9 जुलाई को जब शिवम के माता-पिता बाजार गए हुए थे, तब दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों ने जहर खा लिया। जब माता-पिता घर आए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई और दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां निशा को मृत घोषित कर दिया गया और शिवम को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 11 जुलाई को शिवम ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं और पुलिस अभी तक इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि दोनों ने किन परिस्थितियों में जहर खाया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।