अखिलेश यादव के भाई प्रतीक को धमकी, मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, FIR में बताई पूरी कहानी

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव से करोड़ों रुपये की ठगी और धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। प्रतीक यादव की शिकायत पर गौतमपल्ली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव बीजेपी नेता और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं।

एफआईआर के मुताबिक, चिनहट निवासी कृष्णानंद पांडेय, उनकी पत्नी वंदना पांडेय और पिता अशोक कुमार पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने बिजनेस के नाम पर प्रतीक यादव से करोड़ों रुपये लिए और जब पैसे लौटाने की बात आई, तो धमकी पर उतर आए। प्रतीक यादव ने बताया कि उनकी मुलाकात कृष्णानंद पांडेय से 2011-12 में हुई थी और कृष्णानंद ने खुद को रियल एस्टेट कारोबारी बताया था।

प्रतीक यादव के अनुसार, शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में कृष्णानंद ने निजी जरूरतों का हवाला देकर उधार मांगना शुरू कर दिया। जब प्रतीक ने पैसे लौटाने को कहा तो कृष्णानंद पांडेय ने POCSO एक्ट जैसे गंभीर कानून में फंसाने और फर्जी ऑडियो वायरल की धमकी दी। आरोपी ने फोन और ईमेल के जरिए चार से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी। प्रतीक यादव ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताया है। गौतमपल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने, धमकी देने और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment