बिहार के नए मुख्य सचिव बने प्रत्यय अमृत, सीएम नीतीश ने दी बधाई

पटना

बिहार के नए मुख्य सचिव के रूप में 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में दोनों अधिकारियों के परिवारों के साथ बिहार सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रत्यय अमृत ने अब तक राज्य में विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव जैसे अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर प्रत्यय अमृत को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा 31 अगस्त को नियत आयु पूरी करने पर सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद 1 सितंबर से प्रत्यय अमृत ने औपचारिक रूप से मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया है।
 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment