अमृतसर-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में बम मिलने की सूचना, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

अमृतसर 
स्वतंत्रा दिवस के चलते जहां पंजाब में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, वहीं अमृतसर-दिल्ली शताब्दी में बम की अफवाह में शुक्रवार को सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सुबह बम होने की सूचना मिलने पर ट्रेन को अंम्बाला कैंट स्टेशन पर ट्रेन को तुरन्त रोक दिया और डेढ़ घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया। बता दें कि कुछ दिन ही पहले सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी करके 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर ना करने की धमकी दी थी। पन्नू इन दौरान ट्रेनों को निशाना बनाने के बात कही थी।

गौरतलब है कि 15 अगस्त को ट्रेन सुबह 4:55 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन से निकली थी। जब ट्रेन अपने तय समय 8:31 बजे अंबाला पहुंची तो वहां पर बम होने की सूचना मिली। इस पर वहां हड़कंप मच गया, जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं मौके पर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया। इसके बाद मौके पर बम स्क्वायड द्वारा ट्रेन के हर एक कोच की गहराई से जांच की गई। काफी देर तलाशी लेने के बावजूद भी ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तू नहीं मिली। वहीं पुलिस अधिकारियों का इस सबंधी कहना था कि यह स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक रूटीन चेकिंग थी और कुछ नहीं। 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment