जौनपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार की देर रात बाइक सवार दो सगे भाइयों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाई मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर मझगांवा गांव जा रहे थे, जब रात करीब दस बजे रामनगर के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में

शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) दोनों व्यापारी थे और मुंबई में अपना कारोबार चलाते थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस ने घायल जहांगीर को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस का मानना है कि हत्या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं और घरवालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment