पश्चिमी दिल्ली के ख़याला से एक चौकाने वाली घटना सामने आई हैं। जहाँ युवकों के एक ग्रुप ने कथित तौर पर एक व्यक्ति के सिर पर हाथ के कड़े से कई बार वार कर दिए। बताया जा रहा हैं कि अस्पताल में उपचार के दौरान कुछ ही घंटो बाद युवक ने अपना दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 33 वर्षीय कन्हैया के रूप में हुई हैं।
यह घटना सोमवार देर रात की हैं,जब कुछ युवको ने उससे बीड़ी पीने के लिए कहा था। लेकिन कन्हैया ने साफ़ इंकार कर दिया और कहा कि “मैं बीड़ी नहीं पीता ” इसी बात से गुस्साएं आरोपियों ने युवक पर हाथ में पहनने वाले कड़े से कई बार वार किया। जिस वजह से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक को घायल अवस्था में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया। यहां उसका इलाज हुआ और बिना किसी चिकित्सकीय-कानूनी मामले के उसे छुट्टी दे दी गई।
लेकिन इन सब के कुछ ही घंटो बाद उसकी हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई। उस दौरान उसे अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। साथी ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रहीं हैं। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए संदिग्धों को हिरासत में लिया हैं और मामले की जांच कर रही हैं।