Instagram पर रील बनाने से गुस्साए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

दिल्ली ।

राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

आरोपी की पहचान 35 वर्षीय अमन के रूप में हुई हैं और वह पेशे से ई-रिक्शा चालक है। दंपती अपने नौ और पांच साल के दो बच्चों के साथ पुराना रोशनपुरा में किराए के मकान में रहते थे। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया हैं।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि, मंगलवार तड़के करीब 4:23 बजे पीसीआर कॉल नजफगढ़ थाने में प्राप्त हुई। जिसमे बताया गया कि एक महिला की हत्या कर दी गई हैं तथा उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पहुंचने पर पुलिस ने अमन को फांसी लगाते और कीटनाशक पदार्थ खाते देखा। पुलिस की टीम ने तुरंत आत्महत्या करने की कोशिश को नाकाम किया। जिसे नाकाम करने के बाद पुलिस ने उसे पास के राव तुलाराम अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

पुलिस ने कमरे की तलाशी शुरू की, वहां एक कमरे में महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतका एक सोशल मीडिया कलाकार थी और इंस्टाग्राम पर उसके लगभग 6 हजार फॉलोअर्स थे। वह रील बनाती थी और व्हाट्सएप, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थी।

इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद हुआ करता था। मंगलवार को फिर इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया और वह झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अमन ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं और इस मामले की जांच जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment