Smriti irani - दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date https://delhiuptodate.com Lastest News in Hindi, Breaking Hindi New... Tue, 19 Sep 2023 08:02:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 ये सिर्फ एक चुनाव नहीं धर्म और अधर्म की लड़ाई है – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी https://delhiuptodate.com/archives/5665 https://delhiuptodate.com/archives/5665#respond Tue, 19 Sep 2023 08:02:09 +0000 https://delhiuptodate.com/?p=5665 मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है, “यह सिर्फ एक चुनाव नहीं है, यह धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। यह भगवान राम भक्तों और उन लोगों के बीच की लड़ाई है जो हलफनामा दायर करते ... Read more

The post ये सिर्फ एक चुनाव नहीं धर्म और अधर्म की लड़ाई है – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है, “यह सिर्फ एक चुनाव नहीं है, यह धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। यह भगवान राम भक्तों और उन लोगों के बीच की लड़ाई है जो हलफनामा दायर करते हैं कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है। यह है कोई साधारण लड़ाई नहीं। उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने का फैसला किया है और हमने अपनी आखिरी सांस तक धर्म की रक्षा करने की कसम खाई है…”

स्मृति इरानी ने कई टीवी समाचार एंकरों के बहिष्कार की भारत गठबंधन की घोषणा पर कटाक्ष किया और कहा, “अगर आज मेरी आवाज उन तक पहुंच रही है… मैं उन पत्रकारों को धन्यवाद देती हूं जो अभी भी यहां हैं और रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। कांग्रेस ने जारी किया 14 पत्रकारों के बहिष्कार की सूची। ‘इन पत्रकारों का नाम भी कहीं उस कांग्रेस की सूची में न आ जाए।’ हमें नहीं पता था कि गांधी परिवार इतना डरपोक है कि पत्रकारों के सवालों से डर जाएगा… मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि वे सनातन धर्म से परिचित नहीं हैं…”

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर तंज कसा और कहा कि, “… छिंदवाड़ा में चुनाव से पहले धर्म में आस्था दिखाना और एक कार्यक्रम में एक संत को आमंत्रित करना पर्याप्त नहीं है। अगर कमल नाथ को धर्म में विशेष आस्था है तो उन्हें चुनौती देनी चाहिए गांधी परिवार ने डीएमके के साथ गठबंधन तोड़ दिया… यह वही डीएमके पार्टी है जिस पर कांग्रेस नेतृत्व ने राजीव गांधी की हत्या का आरोप लगाया था…”

 

The post ये सिर्फ एक चुनाव नहीं धर्म और अधर्म की लड़ाई है – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
https://delhiuptodate.com/archives/5665/feed 0