#WorldChessChampionship - दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date https://delhiuptodate.com Lastest News in Hindi, Breaking Hindi New... Mon, 22 Apr 2024 12:10:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 Candidates Chess: 17वर्षीय गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास, खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय https://delhiuptodate.com/archives/7165 https://delhiuptodate.com/archives/7165#respond Mon, 22 Apr 2024 11:01:30 +0000 https://delhiuptodate.com/?p=7165 Candidates Chess : ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया। गुकेश पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं । वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा। भारत के 17 वर्षीय ... Read more

The post Candidates Chess: 17वर्षीय गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास, खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
Candidates Chess : ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया। गुकेश पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद कैंडिडेट्स खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं । वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा।

भारत के 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज 2024 टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से ड्रॉ खेलकर कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता और विश्व चैंपियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बने। वह इस साल के आखिर में विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से खेलेंगे। चेन्नई के 17 वर्ष के गुकेश के पिता ईएनटी सर्जन और मां माइक्रो बायोलॉजिस्ट हैं। विश्व चैम्पियन के चैलेंजर का निर्धारण करने वाले इस टूर्नामेंट में उनके 14 में से नौ अंक रहे।

चेन्नई के रहने वाले गुकेश ने कास्पोरोव का रिकॉर्ड भी तोड़ा। कास्पोरोव 1984 में 22 साल के थे, जब उन्होंने रूस के ही अनातोली कारपोव को विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिए चुनौती दी थी। गुकेश का जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में हुआ था। वह साल 2015 में अंडर-9 लेवल पर एशियन स्कूल शतरंज चैम्पियनशिप जीतने के बाद सुर्खियों में आए। साल 2018 में गुकेश ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। तब उन्होंने एशियन यूथ शतरंज चैम्पियनशिप में कुल पांच स्वर्ण पदक जीते। जनवरी 2019 में गुकेश ग्रैंडमास्टर बने। तब उनकी उम्र 12 साल, 7 महीने और 17 दिन थी। गुकेश डी शतरंज इतिहास के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर हैं। वह एमचेस रैपिड टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी है।
गुकेश ने इंटरव्यू में कहा- मैं शुरू ही से अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन सातवें दौर में अलीरजा से हारने के बाद मैं निराश था। अगले दिन मुझे आराम करना था और मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा था। इस तरह की हार से मुझे ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। हार के बाद मुझे लगा कि अगर मैं आगे अच्छा खेलता हूं और सही मानसिकता के साथ खेलता हूं तो टूर्नामेंट जीत सकता हूं।
भारत के महानतम चेस खिलाड़ियों में शुमार विश्वनाथन आनंद ने भी उन्हें बधाई दी है। गुकेश ने कहा- आनंद ने मुझे बधाई दी। उनसे बात नहीं हो सकी, लेकिन जल्दी ही करूंगा। मैने अपने माता पिता से बात की जो बहुत खुश हैं। मैंने अपने ट्रेनर, स्पॉन्सर और दोस्तों के साथ समय बिताया। बहुत सारे संदेश आ रहे हैं जिनके जवाब देने हैं।

The post Candidates Chess: 17वर्षीय गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास, खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय first appeared on दिल्ली अप टू डेट - Delhi Up To Date.

]]>
https://delhiuptodate.com/archives/7165/feed 0