अरविंद केजरीवाल ने टैरिफ मुद्दे पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी की आलोचना की

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टैरिफ नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर भी कड़ा रुख अपनाया। केजरीवाल ने कहा कि अगर अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर दबाव बनाया है, तो भारत को भी इसका जवाब कड़ा कदम उठाकर देना चाहिए था।

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हाल ही में पीएम मोदी ने ट्रंप के दबाव में आकर एक फैसला लिया, जिसमें अमेरिका से आयात होने वाली कपास पर लगने वाली 11 प्रतिशत शुल्क को हटा दिया गया। पहले इस कपास पर 11% ड्यूटी थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। यह छूट केवल 40 दिनों (19 अगस्त से 30 सितंबर) के लिए दी गई है। यह भारतीय किसानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है। अमेरिका से आने वाली कपास अब हमारे किसानों की कपास से सस्ती हो जाएगी। ऐसे में भारतीय किसान अपनी कपास कहां बेचेंगे और उनकी उपज का क्या होगा?”

अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ पर केजरीवाल ने कहा, “अगर डोनाल्ड ट्रंप ने 50% टैरिफ लगाकर दबाव बनाया है, तो भारत को भी अमेरिकी सामानों पर 100% टैरिफ लगाकर जवाब देना चाहिए था। कई अन्य देशों ने जब अमेरिका ने उन पर टैरिफ लगाया, तो जवाबी टैरिफ लगाकर ट्रंप को पीछे हटने पर मजबूर किया। लेकिन पीएम मोदी ऐसा करने में नाकाम रहे।”

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment