पूर्वी दिल्ली में उधार के रुपये मांगने पर कारोबारी पर हमला, नाबालिक समेत दो गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में रहने वाले व्यवसायी संजय चावला पर सोमवार सुबह कुछ बदमाशों ने गोलीबारी की। संजय ने किसी तरह झुककर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तोशिन मलिक उर्फ अज्जू (27), प्रशांत (19), और उस्मान (21) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, एक 15 वर्षीय नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया।

तोशिन के खिलाफ पहले से 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह गाजीपुर थाने का घोषित अपराधी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद की है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि संजय ने जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई थी। संजय ने बताया कि उनके बेटे ने तोशिन को डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे। जब उन्होंने रुपये वापस मांगे, तो तोशिन ने उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

सोमवार सुबह जब संजय अपने घर से बाहर निकले, तोशिन और उसके तीन साथियों ने उन पर गोली चला दी। संजय ने फुर्ती दिखाते हुए झुककर अपनी जान बचाई। शिकायत के आधार पर कल्याणपुरी पुलिस, स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, और एंटी-नारकोटिक्स स्क्वायड ने मिलकर प्रशांत और उस्मान को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। इसके बाद मंगलवार को स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक ने तोशिन और नाबालिग को भी पकड़ लिया।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment