गुरुग्राम
यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम सेक्टर 57 में स्थित आवास के बाहर रविवार सुबह मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईंघटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई और उस वक्त एल्विश यादव घर पर नहीं थे। हालांकि उनके परिवार के कुछ सदस्य घर में थे लेकिन हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक सबूत इकट्ठे किए और इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बाइक सवार दो हमलावर दौड़कर आकर एल्विश यादव के घर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो हमलावर बाइक को घर से दूर खड़ा करते हैं इसके बाद दौड़कर आकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं। इस दौरान उन्होंने हेल्मेट औक कपड़े से अपना चेहरा छिपाया था। इसी दौरान एक हमलावर घर के गेट पर लटककर अंदर तक गोली चलाता है।
भाऊ गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया है जिसमें कहा गया है कि यह फायरिंग नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया के कहने पर चलाई गई हैं। इसमें ये भी कहा गया है कि सट्टे का प्रमोशन कर इसने कई घर बर्बाद कर दिए हैं। इसके अलावा इस पोस्ट में दूसरे लोगों को भी धमकी दी गई है। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि हमलावरों ने यादव के सेक्टर 57 स्थित घर पर दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं और फरार हो गए। गोलियां घर के भूतल और पहली मंजिल में लगीं। परिवार के एक सदस्य के अनुसार एल्विश को घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी और वह इस समय हरियाणा से बाहर हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।