भिवानी
हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। भिवानी जिले में निजी स्कूल की टीचर की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने SP मनबीर सिंह को हटा दिया है। उनकी जगह पर 2014 बैच के IPS अफसर सुमित कुमार को SP लगाया गया है। इसके अलावा, लोहारू थाना प्रभारी (SHO) अशोक, महिला ASI शकुंतला और डायल 112 की इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ERV) टीम के अनूप, कॉन्स्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सीएम सैनी ने कहा कि किसी भी सूरत में प्रदेश की क़ानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी भविष्य में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति ना होना सुनिश्चित रखें। सभी संबंधित अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में आम जनता को क़ानून व्यवस्था के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करें। प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार की प्राथमिकता है।
बता दें कि निजी स्कूल की टीचर मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में पड़ा मिला था। उनका गला रेता हुआ था। परिजनों ने सिंघानी गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया था और कहा था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, वे शव नहीं उठाएंगे।