गूगल मैप की गलती से बड़ा हादसा, आग की चपेट में आई कार

हरदोई

यूपी के हरदोई जिले में गूगल मैप के सहारे दिल्ली जा रहे एक चालक की कार गलत रास्ते पर पहुंच गई। तंग गलियों से निकलकर वाहन कच्चे और संकरे रास्ते में फंस गया, जहां लगातार आगे-पीछे करने से इंजन अत्यधिक गरम हो गया और अचानक कार में आग लग गई।

देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग की चपेट में आकर कार में रखी एक लैपटॉप और लगभग ₹1.95 लाख की नगदी समेत अन्य सामान भी राख हो गया।

घटना कोतवाली शहर क्षेत्र के देहात इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि चालक अपनी मामी और एक दोस्त से मिलने आया था। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment