दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नीतू डाबोड़िया गैंग के शूटर देवव्रत उर्फ मोहरा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नीतू डाबोड़िया गैंग के सक्रिय और खतरनाक शूटर देवव्रत उर्फ मोहरा को गिरफ्तार किया है। देवव्रत हाल ही में कंझावला इलाके में हुई फायरिंग की वारदात में वांटेड था, जिसमें उसने एक व्यक्ति के घर पर कई राउंड फायरिंग की थी। पुलिस ने उसके पास से एक इटली की बनी हुई PBERRAT 7.65 MM पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए हैं।

देवव्रत ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह नीतू डाबोड़िया गैंग को फिर से सक्रिय करना चाहता था और इसी मकसद से उसने कंझावला इलाके में फायरिंग की, ताकि इलाके में गैंग का दबदबा और दहशत बनी रहे। नीतू डाबोड़िया गैंग दिल्ली-एनसीआर के सबसे खतरनाक आपराधिक गिरोहों में से एक माना जाता है, जो हत्या, रंगदारी और संगठित अपराधों में शामिल रहा है। 2013 में नीतू डाबोड़िया की स्पेशल सेल के एनकाउंटर में मौत के बाद गैंग बिखर गया था, लेकिन देवव्रत इसे पुनः सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने देवव्रत को द्वारका से गिरफ्तार किया, जहां वह अपने साथियों से मिलने आया था। पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। देवव्रत की गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, और इससे शहर में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment