बिहार में नशा माफिया पर बड़ा प्रहार : 25 करोड़ की चरस जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पश्चिमी चम्पारण

बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के सीमावर्ती बल्थर थाना क्षेत्र के सोनरा टोला के समीप नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो तस्करों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) एवं बल्थर पुलिस ने आपसी सहयोग से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 25 करोड़ रूपये का चरस बरामद किया गया है।        

एसएसबी के सहायक सेनानायक अविनाश पटेल ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति नेपाल से भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं और उसे पास के शहर बेतिया ले जाने के फिराक में है। सूचना पर सक्रिय एसएसबी ने तुरंत इसकी सूचना बलथर पुलिस को दी और संयुक्त कारर्वाई करते हुए संभावित जगहों पर घेराबंदी की। इसी बीच सीमा स्तंभ संख्या 410/ 1 के नजदीक से एक बाइक को आता देख जवानों ने उनको रोक कर तलाशी ली तो उनके पास से 60 पैकेट में रखा 62 किलो 666 ग्राम चरस बरामद किया गया।    

भारी मात्रा में चरस देख पुलिस रह गई दंग  

भारी मात्रा में चरस देख एसएसबी और पुलिस के जवान हैरत में रह गए। तत्काल पुलिस और एसएसबी के जवानों ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों तस्कर की पहचान बेतिया के लालगढ़ निवासी सोनू कुमार (23 )और रमेश चौधरी (33) के रूप में की गई है। बल्थर थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि दोनों चरस के सौदागरों के खिलाफ कांड संख्या 103/25 दर्ज कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ज़ब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 25 करोड़ 6 लाख रुपए बताई जा रही है।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment