पटना–आरा रेलखंड पर बड़ा खतरा टला: चलती ट्रेन दो हिस्सों में टूटी, बाल-बाल बचे यात्री

आरा

बिहार के आरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार से दौड़ रही बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन (03241) पटना-आरा-डीडीयू रेलखंड पर दो हिस्सों में टूट गई। घटना कारीसाथ रेलवे स्टेशन के ठीक पास हुई। इंजन सहित आगे के कई डिब्बे काफी दूर तक चले गए, जबकि बाकी कोच ट्रैक पर ही रुक गए।

चलती ट्रेन का कपलिंग टूटा, मच गई चीख-पुकार
दानापुर से बेंगलुरु जा रही 03241 एसएमवीबी स्पेशल ट्रेन जैसे ही आरा स्टेशन से खुलकर पूरी स्पीड पकड़ चुकी थी, तभी कारीसाथ के पास अचानक दो कोचों के बीच का कपलिंग ब्रेक हो गया। आगे का हिस्सा इंजन के साथ तेजी से आगे बढ़ता चला गया, जबकि पीछे का पूरा हिस्सा अचानक रुक गया। डिब्बों में बैठे सै यात्रियों में भगदड़ मच गई। कई लोग चीखने-चिल्लाने लगे।

अप लाइन ठप, कई ट्रेनें घंटों खड़ी रहीं
इस हादसे से पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) अप लाइन पूरी तरह बंद हो गई। दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम तुरंत मौके पर पहुँची। इंजन को पीछे लाकर बचे हुए डिब्बों से दोबारा जोड़ा गया। करीब ढाई-तीन घंटे की मशक्कत के बाद लाइन को क्लियर किया जा सका।

अच्छी बात ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ
सबसे बड़ी राहत की बात ये रही कि कपलिंग टूटने के बावजूद ट्रेन पटरी से नहीं उतरी और कोई यात्री घायल नहीं हुआ। रेलवे ने इसे “तकनीकी खराबी” बताया है और पूरी घटना की उच्चस्तरीय जाँच के आदेश दे दिए गए हैं।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment