बिग बॉस 19: तान्या मित्तल की धूम, टीवी स्टार्स की चमक फीकी

मनोरंजन।

सोशल मीडिया पर इन दिनों सलमान खान के चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की खूब चर्चा हो रही है। इस बार शो में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर चेहरों गौरव खन्ना, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज ने हिस्सा लिया है। ये सभी कलाकार टीवी और फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके हैं।

गौरव खन्ना ने ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, तो अशनूर कौर और अभिषेक बजाज ने बॉलीवुड और टीवी धारावाहिकों में अपनी एक्टिंग से प्रशंसकों का दिल जीता। लेकिन इस बार ‘बिग बॉस 19’ में सारा ध्यान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल छा रही हैं। तान्या ने अपने अनोखे अंदाज और रणनीति से इन मशहूर सितारों को पीछे छोड़ दिया है। उनकी वजह से न तो ये सितारे टीवी पर ज्यादा दिख पा रहे हैं और न ही सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है।

तान्या मित्तल मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं। वह एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं और उनका खुद का ब्रांड ‘हैंडमेड विद लव बाय तान्या’ है। इस ब्रांड के तहत वह हस्तनिर्मित साड़ियां, हैंडबैग और ब्रेसलेट्स बेचती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

‘बिग बॉस 19’ में तान्या अपने बोल्ड बयानों से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। शो में उन्होंने दावा किया कि वह अपने साथ 800 साड़ियां लेकर आई हैं। इसके अलावा, तान्या ने अपने आलीशान घर के बारे में भी कई हैरान करने वाली बातें कहीं। उनका कहना है कि उनका घर इतना शानदार है कि सात सितारा होटल भी इसके सामने फीके पड़ जाते हैं। इतना ही नहीं, तान्या ने यह भी बताया कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स की सुरक्षा है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment