बॉडी बिल्डिंग की दुनिया का शोक: वरिंदर घुमान पंचतत्व में विलीन, परिवार की स्थिति अज्ञात

जालंधर
पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मन पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार जालंधर के मॉडल टाउन श्मशान घाट में किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।
 
परिवारजन बेटे की अर्थी को देखकर फूट-फूटकर रो पड़े। मां का रुदन हर किसी की आंखें नम कर गया — वह रोते हुए बार-बार कह रही थीं, "हाय मेरा वरिंदर पाल मोड़ दो!"। अंतिम यात्रा में कई राजनीतिक हस्तियां और सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, जालंधर के बस्ती शेख स्थित घई नगर के निवासी वरिंदर घुम्मन का निधन अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में हुआ।
 
बीते दिन एक छोटे से ऑपरेशन के दौरान उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने बाइसेप्स की मामूली सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती थे। मृतक के समर्थकों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। करीब 53 वर्ष की आयु में वरिंदर घुम्मन ने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों में उनकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment