यूपी में बारातियों से भरी बोलोरो अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से टकराई, हादसे में 8 लोगो की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां बरातियों की बोलेरो अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में कुल 8 लोग की मौत हो गई। यह घटना बीती शाम करीब 7:00 बजे की हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम बारात गांव सिरसौल जा रही थी। बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गईं थीं। एक बोलेरो पीछे रह गई थी, जिसमें दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे। उसी दौरान अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सभी गंभीर रूप से घयाल हो गए थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने बड़ी मुश्किल से घायलों को बोलेरो से बहार निकला और सभी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए।

जहां डॉक्टरों ने दूल्हा सूरज पाल (20), उसकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन एश्वर्या (3), चचेरे मामा बुलंदशहर के हींगवाड़ी निवासी सचिन (22), सचिन की पत्नी मधु (20) ममेरा भाई बुलंशहर के खुर्जा निवासी गणेश (2) पिता देवा, गांव निवासी चालक रवि (28) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को अलीगढ़ में भर्ती है और उसका उपचार जारी हैं।

स्थानीय लोगो ने बताया कि यह हादसा गाडी की तेज रफ़्तार की वजह से हुई थी। गाडी का हाल इतना ख़राब हो गया था कि गाडी को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और इस मामले की जांच जारी हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment