शेफाली-स्‍मृति की धांसू बैटिंग, पहले विकेट के लिए बनी 50 रन की साझेदारी

मुंबई

आज भारतीय महिला क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा दिन है. जो सपना करोड़ों फैंस ने देखा उसे हरमनप्रीत कौर की आर्मी पूरा करने उतरेगी. वर्ल्ड कप फाइनल में धमाकेदार अंदाज में जगह बनाने वाली टीम का सामना साउथ अफ्रीका से है. दोनों ही टीम का इरादा पहली बार इस चमचमाती ट्रॉफी को चूमने का है. अब से कुछ घंटों में मिलेगा वर्ल्ड कप का नया चैंपियन. स्‍मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी बन चुकी है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल अब से कुछ देर बाद खेला जाना है. 7 बार की चैंपियन के खिलाफ भारत ने रिकॉर्ड 339 रन का स्कोर चेज कर फाइनल में जगह बनाई. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 125 रन की बड़ी जीत के साथ खिताबी भिड़ंत का टिकट हासिल किया.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल लाइव: भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत को शानदार लय में बदल दिया है. अयाबोंगा खाका के ओवर में शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर 14 रन ठोक डाले. इस ओवर में दो बेहतरीन चौके देखने को मिले, जबकि एक वाइड के चौके से टीम को अतिरिक्त रन मिला. शैफाली और स्मृति दोनों ने गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा है. इसी के साथ भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं और टीम बिना कोई विकेट गंवाए मजबूत स्थिति में है. अगले ओवर में स्मृति ने एक शानदार चौका जड़ते हुए स्कोर को 51/0 पहुंचा दिया. इस समय स्मृति 21 और शैफाली 22 रन पर नाबाद हैं.

Editor
Author: Editor

Leave a Comment