आज ही खरीदे ले सोना, फिर सर्राफा बाजार की सभी दुकानें 4 दिन रहेंगी बंद

नवांशहर
नवांशहर ज्वेलर्स एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन नवांशहर के राहों रोड़ स्थित स्वर्णकार भवन में एसोसिएशन के प्रधान गुरजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक उपरान्त जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रजनीश जैन ने बताया कि गमिर्यों की छुटि्टयों के चलते सर्राफा बाजार की सभी दुकाने 26 से 29 जून तक बंद रहेगी। इस अवसर पर अक्षय कुमार,रजनीश जैन, सुभाष वरमा, बलजीत राय सुदेरा तथा त्रिलोक सिंह इतयादि उपस्थित थे।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment