चंपावत-पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी, नेपाल बॉर्डर के नजदीक 10.23 करोड़ की MDMA ड्रग्स बरामद

चम्पावत
 नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए चम्पावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये मूल्य की एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स बरामद कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति एवं पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण और एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम ने सुबह करीब 5:45 बजे यह अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक महिला ईशा (22 वर्ष), पत्नी राहुल कुमार, निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना बनबसा को काले पिट्ठू बैग के साथ नहर की ओर भागते देखा गया। संदेह होने पर महिला को रोका गया और सीओ टनकपुर वंदना वर्मा की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (MDMA) बरामद हुई।

पति व साथी पहले से वांछित
पूछताछ में सामने आया कि महिला को यह ड्रग्स उसके पति राहुल कुमार और उसके सहयोगी कुनाल कोहली (निवासी टनकपुर) ने 27 जून को पिथौरागढ़ से सप्लाई की थी। दोनों आरोपी मुम्बई के ठाणे में पंजीकृत एक केस में वांछित हैं। पुलिस सक्रियता को देखते हुए महिला इसे शारदा नहर में फेंकने जा रही थी।

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 18,000 रुपये प्रति ग्राम आंकी गई है, जिसकी कुल कीमत ₹10,23,84,000 बताई गई है। एमडीएमए (एक्स्टसी/मौली) एक सिंथेटिक उत्तेजक ड्रग है, जिसका प्रचलन भारत में क्लब और पार्टी कल्चर में बढ़ रहा है। पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क के पीछे नाइजीरियाई गिरोह और नेपाल से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन हो सकते हैं। मामले में ड्रग्स सप्लाई के स्रोत की भी गहन जांच जारी है।

पिछली कार्रवाई का विस्तार
इससे पूर्व चम्पावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने थल क्षेत्र में अवैध ड्रग लैब पकड़ी थी। उस कार्रवाई के बाद से ही नेटवर्क की निगरानी, बैकवर्ड लिंकेज और अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश जारी थी।

इस बड़ी सफलता पर आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस टीम को ₹20,000 का नगद पुरस्कार प्रदान कर किया है। पुलिस टीम में वंदना वर्मा (पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर), लक्ष्मण सिंह जगवाण (एसओजी प्रभारी चम्पावत), सुरेंद्र सिंह कोरंगा (एसओ बनबसा, सोनू सिंह (प्रभारी ANTF चम्पावत),।गणेश सिंह बिष्ट, संजय शर्मा, नासिर, उमेश राज, सूरज कुमार, कुलदीप सिंह, मदन सिंह, जगदीश कन्याल, राकेश्वरी राणा, प्रकाश पांडे (प्रभारी SOG), कमल (SOG) शामिल रहे।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment