सीएम केजरीवाल ने MCD स्कूलों के सभी प्रिंसिपल से की मुलाकात

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आईआईएम (IIM) अहमदाबाद से ट्रेनिंग लेकर लौटे एमसीडी (MCD) स्कूल के सभी प्रिंसिपल से मुलाकात की। सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कुछ तस्वीरें साझा की और साथ ही उन्होंने लिखा कि आज एमसीडी स्कूल के सभी प्रिंसिपल से मुलाकात हुई। ये सभी आईआईएम अहमदाबाद से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि आईआईएम अहमदाबाद से ट्रेनिंग लेकर लौटने के बाद सभी प्रिंसिपल के अंदर एक अलग ही तरह की ऊर्जा देखने को मिल रही है। स्कूलों में नए तरीके से काम करने के लिए सभी उत्साहित हैं। दिल्ली सरकार के स्कूलों में भी हमारे प्रिंसिपल और टीचर्स ने ही क्रांति लाकर दिखाई है और अब एमसीडी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स कमाल करके दिखाएंगे।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment