फ्रैक्चर के बाद अनिल विज से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह, जाना हालचाल

अंबाला
कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह मंगलवार दोपहर को अंबाला छावनी में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। वहीं,  उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।   

बता दें कि अनिल विज अपने कामों को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। वे धूप में भी औचक निरीक्षण पर निकल जाते थे। इस बीच उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया, जिससे काम प्रभावित हो सकता है।  निजी अस्पताल में उनका चेकअप हुआ, जिसके बाद डॉक्टर ने उनको एक सप्ताह तक बेड रेस्ट की सलाह दी थी। एक्सरे के दौरान पैर की स्थिति का पता चला। हालांकि, कुछ समय से दर्द निवारक दवाओं का विज इस्तेमाल कर रहे थे।  

Editor
Author: Editor

Leave a Comment