दिल्ली।
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं। जहां एक पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद एक 27 वर्षीय युवक की पीट- पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हबीब रहमान के रूप में हुई हैं, जो बुराड़ी के संत नगर का निवासी था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया हैं। जबकि, अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी हैं।
सूत्रों के अनुसार, रविवार करीब रात 1:00 बजे साउथ रोहिणी पुलिस को सूचना मिली कि हबीब रहमान नामक एक व्यक्ति को उसके दोस्तों द्वारा बुरी तरह पीटा गया हैं। उसे पास के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की तो प्राथमिक जांच में सामने आया कि 5 सितंबर को हबीब अपने पांच दोस्तों के साथ ग्रीन फ्यूज़न लाउंज में एक पार्टी में गए थे। जिसके बाद रोहिणी के डब्ल्यू मॉल स्थित यश बार में उनका झगड़ा हो गया। जिसमें गुस्से में आकर हबीब ने मुख्य आरोपी पर बियर की बोतल से वार कर दिया। इसी के बाद पलटकर आरोपी ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर हबीब पर हमला कर दिया।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि पीड़ित को एक कार की डिग्गी में डालकर आरोपी गाजीपुर स्थित एक डेयरी फार्म में ले गए। जहां लाठी डंडों से बुरी तरह हबीब को पीटा गया। इसके बाद लगभग 4:30 बजे तीन आरोपी उसे बुराड़ी ले गए। जहां हबीब के भाई साबिर ने अनुरोध किया कि उसके भाई को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती होने दें, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने अस्पताल में भर्ती नहीं होने दिया। जिसके बाद सुबह हबीब के परिजन उसे अस्पताल ले गए, परन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी साँसे थम चुकी थी।
दरअसल, शुक्रवार रात गाजीपुर के रिका ने दोस्त हबीब रहमान को पार्टी के लिए बुलाया था। रिका का चचेरा भाई हर्ष डेढ़ा, दोस्त अमन, विक्की और बाद मे अंनिल भी उस पार्टी में शामिल हो गए। पहले सभी ने साथ में बैठकर शराब पी, लेकिन थोड़ी ही देर मे कमेंटबाजी के दौरान उनका विवाद हो गया। जिसकी वजह से रहमान की बेरहमी से पिटाई की गई। पुलिस जाच में खुलासा हुआ कि आरोपियो ने रहमान का शव यमुना नदी में फेंकने की साजिश भी रची थी। लेकिन उसी वक्त अमन, विक्की और अनिल ने उन्हे ऐसा करने से रोक दिया। घायल हालत मे रहमान को बुराड़ी लाकर उसके भाई को सौंप दिया गया। बुराड़ी थाने से केस साउथ रोहिणी थाने को ट्रांसफर किया गया था। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं व अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी हैं।