पहलवान से बना अपराधी, 8 सालो बाद सोनू लंगड़ा बागपत से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले आठ सालो से फरार चल रहा था। पकडे गए आरोपी की पहचान सोनू लंगड़ा उर्फ पहलवान के रूप में हुई हैं। सोनू पर हत्या, अपहरण, रेप और एससी/एसटी एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं। 2016 में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे सोनू को एंटी-रॉबरी सेक्शन (ARSC) ने 29 मई 2025 को उसके पैतृक गांव किरथल, बागपत (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, सोनू एक होनहार राष्ट्रीय-स्तरीय पहलवान था, लेकिन 2013 में एक भीषण सड़क दुर्घटना में उसका दाहिना पैर काटना पड गया, जिससे उसका एथलेटिक करियर समाप्त हो गया था। आर्थिक तंगी के कारण उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया तथा वह डकैती और हत्या जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा। जिसके बाद वह अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोहों से जुड़ गया और धीरे-धीरे शराब की तस्करी और अपराधी गिरोहों को हथियार सप्लाई करने लगा। 6 अप्रैल 2016 को एक केबल ऑपरेटर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस गोपनीय को सूचना मिली कि आरोपी राहुल उर्फ सनी और विकास उर्फ विक्की रोहिणी इलाके में बदले की कार्रवाई की योजना बना रहे हैं।

जिसके बाद दोनों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें हथियार सोनू लंगड़ा ने हथियार मुहैया कराये थें। पुलिस ने दोनों पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस सहित अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने इसके बाद सोनू की तलाश शुरु की, लेकिन वह बार-बार बच निकलता था। एआरएससी टीम के एसआई प्रमोद कुमार को सोनू के ठिकाने के बारे में विश्वसनीय गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने सोनू को 29 जून 2017 को कुख्यात अपराधी घोषित कर दिया था।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment