दिल्ली। दिल्ली में एक साइबर अपराधी ने 13 वर्षीय बच्ची को ठगी का निशाना बनाया। ठग ने इंस्टाग्राम के जरिए पैसे कमाने का लालच देकर बच्ची को अपने जाल में फंसाया और उसकी मां के बैंक खाते से लगभग एक लाख रुपये उड़ा लिए। जब बच्ची की मां को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। द्वारका साइबर पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत बच्ची की मां ने की थी, जो 40 वर्षीय वकील हैं और द्वारका कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। महिला ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर उनकी बेटी से संपर्क किया और उनके बैंक खाते से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए। दरअसल, ठग ने बच्ची को एक मैसेज भेजा, जिसमें एक ऐप के बारे में जानकारी दी गई थी। दावा किया गया कि इस ऐप पर 299 रुपये का रिचार्ज करने से इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं। ठग ने रिचार्ज के लिए एक ओटीपी भी भेजा। जैसे ही बच्ची ने वह ओटीपी डाला, मां के खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। कई लेनदेन में कुल 95,043 रुपये निकाल लिए गए। महिला ने तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।