बाइक के दस्तावेज मांगने पर दबंगो ने दरोगा से की मारपीट, एक गिरफ्तार

लखनऊ में पुलिस पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला नगराम इलाके का है, जहां दारोगा अनुज पर तीन दबंगों ने हमला कर दिया। दरोगा अनुज और सिपाही नितेश कुमार वर्मा एक मामले की जांच कर रहे थे, जब उन्होंने एक बिना नंबर प्लेट की बाइक देखी। पूछताछ के दौरान महेंद्र ने बाइक के मालिक का नाम राहुल बताया। जब दारोगा अनुज ने महेंद्र से बाइक के कागज मांगे, तभी धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राहुल और नरेंद्र पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। हालात बेकाबू होते देख पुलिस बल बुलाना पड़ा और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि राहुल और नरेंद्र फरार हो गए

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 9 बजे एक घटना घटी, जब दारोगा अनुज भाटी और हेड कॉन्स्टेबल नितेश कुमार वर्मा एक मामले की विवेचना कर लौट रहे थे। उन्होंने बरकत नगर चौराहे के पास एक बिना नंबर प्लेट की बाइक खड़ी देखी और आसपास के लोगों से बाइक के मालिक के बारे में पूछताछ शुरू की। पास में एक दुकान पर बैठे महेंद्र ने बाइक को राहुल नाम के युवक की बताई। इसके बाद दारोगा ने राहुल को बुलाने के लिए कहा, लेकिन राहुल और उसके साथी आपे से बाहर हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया।

हालांकि, पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, राहुल और नरेंद्र फरार हो गए। इस मामले में एसीपी मोहनलालगंज रजीनश वर्मा ने बताया कि आरोपियों पर चोट पहुंचाने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और इस मामले की जांच जारी हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment