बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला दने वाली घटना सामने आई हैं। जहां दो बाइक सवार दबंगो ने बीच सड़क एक युवक को गोली मार दी। इस वारदात में वह बुरी तरह जख्मी हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगो ने उसे दानापुर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। घायल व्यक्ति पेशे से जमीन कारोबारी है। यह घटना शाहपुर थाना अंतर्गत मुबारकपुर मोड़ की हैं।
पीड़ित की पहचान रघुरामपुर चांदमारी निवासी चंद्रमा सिंह का पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ राहुल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से भोजपुर जिले के उदवंतनगर का निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार उर्फ राहुल बाजार से सब्जी लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह मुबारकपुर मोड़ के पास पहुंचा, बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी शरू कर दी। इस वारदात में एक गोली उसके बाएं हाथ में और दूसरी पीठ में जा लगी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगो की सहायता से घायल धर्मेंद्र को पहले अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया।बताया जा रहा हैं कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा और शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया हैं कि घायल धर्मेंद्र का घरेलू जमीन विवाद चल रहा था। जिसके चलते यह वारदात हुई। फिलहाल आरोपियों की पहचान कर ली गई हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही हैं।