उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने दरोगा पति पर दहेज उत्पीड़न और क्रूर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। यह मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
सरोजनीनगर की रहने वाली रूबी ने अपने पति विशाल सिंह, जो कानपुर के काकादेव थाने में दरोगा के पद पर तैनात हैं, और अपनी सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रूबी का कहना है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार दबाव बनाते रहे हैं।
रूबी ने बताया कि मायके से 6 लाख रुपये नकद, सोने की चेन, टेलीविजन, फ्रिज और अन्य सामान देने के बावजूद उसे ससुराल में ताने और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब 2022 में विशाल सिंह को मृतक आश्रित कोटे के तहत दरोगा की नौकरी मिली। इसके बाद उनके पति ने 10 लाख रुपये की अतिरिक्त नकद राशि की मांग शुरू कर दी।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि विशाल और उनकी सास अनीता ने मिलकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं दीं। रूबी का दावा है कि उसे खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया जाता था। इसके अलावा, उसके फोन पर कड़ी नजर रखी जाती थी और मायके वालों से बात करने पर पाबंदी थी।
रूबी ने बताया कि सितंबर 2023 में उसके पति ने स्पष्ट कह दिया कि वह न तो उसे और न ही उनकी तीन साल की बेटी को अपने साथ रखना चाहते हैं। इसके बाद 20 सितंबर को रूबी की मां उसे बेहोशी की हालत में ससुराल से मायके ले आईं। तब से रूबी अपनी बेटी के साथ मायके में रह रही है। उसे अपने पति से न तो कोई आर्थिक सहायता मिल रही है और न ही बच्ची के भरण-पोषण के लिए कोई मदद।
इस मामले में सरोजनीनगर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।