दिल्ली के मजदूरों और श्रमिको के लिए दिल्ली सरकार की बड़ी सौगात ,फ्री बस पास और बच्चो को मिलेगी फ्री कोचिंग

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर के दिल्ली के मजदूरों और श्रमिको के लिए कुछ बड़े एलान किये। केजरीवाल ने सोमवार को श्रम विभाग के साथ बैठक की और अधिकारियों को शहर के मजदूरों के लिए घर और छात्रावास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। केजरीवाल ने विभाग को आदेश दिए कि सरकारी सुविधाओं एवं योजनाओं को दिल्ली में पंजीकृत सभी 13 लाख श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए काम हो।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली सरकार सभी श्रमिकों को बसों में फ्री सफर के लिए सालाना डीटीसी पास देगी। श्रमिकों के रहने के लिए घरों एवं हॉस्टल की व्यवस्था की जाएगी। सभी श्रमिकों के बच्चों के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था होगी।

दिल्ली सरकार ने बताया कि सभी श्रमिकों को टूलकिट दिए जाएंगे एवं बड़े स्तर पर उनके लिए स्किल डेवेलेपमेंट प्रोग्राम चलाए जाएंगे। सभी श्रमिकों को ईएसआई स्कीम एवं ग्रुप इंश्योरेंस दिया जाएगा।एक जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब तक 13.4 लाख रजिस्टर्ड निर्माण मजदूर हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment