दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की BMW बाइक से करते थे स्नैचिंग, 200 CCTV की फुटेज देख पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की तिमारपुर टीम ने दो शातिर स्नैचर्स अरिश और अनस को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की BMW रेसर बाइक से वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और चोरी की BMW बाइक बरामद की है। आरोपियों ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कई मोबाइल फोन छीने हैं।

पुलिस ने 200 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को पकड़ा। जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों ने 22 जुलाई को भजनपुरा से सफेद रंग की BMW रेसर मोटरसाइकिल चुराई थी और इसका इस्तेमाल दिल्ली भर में अपराध करने के लिए करते थे। वे हर वारदात के बाद बाइक को अपने घरों से लगभग दो किलोमीटर दूर खड़ा कर देते थे।

आरोपी अरिश पर पहले 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अनस पर 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी से झपटमारी, डकैती और वाहन चोरी के 5 मामले सुलझ गए हैं। आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य मामलों में भी आरोपियों की संलिप्तता की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment