राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में घनी स्मॉग की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। आसमान में धुएं की चादर तनी हुई दिखाई दी, जिसने पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
AQI 400 के पार, ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची हवा
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया है। आनंद विहार और अक्षरधाम इलाके में AQI 416 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। विवेक विहार में AQI 412, ITO में 397, चांदनी चौक में 387 और द्वारका में 361 दर्ज किया गया। वहीं इंडिया गेट के आसपास AQI 344 रहा, जिसे बेहद खराब श्रेणी में रखा गया है।
एयरपोर्ट पर असर, 22 उड़ानें रद्द
प्रदूषण और कम दृश्यता का सीधा असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अब तक 22 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। इनमें 11 उड़ानें प्रस्थान की और 11 आगमन की शामिल हैं। स्मॉग के चलते कई अन्य उड़ानों में देरी की भी आशंका जताई जा रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
GRAP स्टेज-IV लागू, सख्त पाबंदियां शुरू
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए GRAP स्टेज-IV के तहत सभी सख्त कदम लागू कर दिए हैं। इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर सख्ती और गैर-जरूरी डीजल वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध जैसे फैसले लागू किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
इलाके-दर-इलाके हालात चिंताजनक
आरके पुरम इलाके की तस्वीरें भी हालात की गंभीरता बयां कर रही हैं, जहां AQI 374 दर्ज किया गया है। आनंद विहार, विवेक विहार और अक्षरधाम जैसे क्षेत्रों में जहरीली स्मॉग की मोटी परत बनी हुई है। सुबह के समय लोगों को मॉर्निंग वॉक छोड़नी पड़ी और स्कूल जाने वाले बच्चों व बुजुर्गों को खासतौर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक मौसम में बदलाव नहीं होता, तब तक राहत की उम्मीद कम है।