मांगें ना मानने पर जिला डिपो होल्डर ने किया रोष प्रदर्शन

राजपुरा 
पंजाब सरकार की ओर से डिपो होल्डर की मांगें ना मानने पर डिपो होल्डर जिला पटियाला की मीटिंग राजपुरा में जिला प्रधान अनिल कुमार नीलपुर की प्रधानगी में हुई जिसमें रोष प्रदर्शन करते हुये मांग की गई कि सरकार ने मांगे पूरी नहीं की व केवाईसी का सम्मान भत्ता जारी नहीं किया तो वे पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट जायेंगें और बनता हक लेकर रहेंगे। जानकारी देते हुये जिला प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर स्पेशल मीटिंग की गई है जिसमें मुख्य बात यह है कि सभी डिपो होल्डर पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से घर घर जा कर उपभोक्ताओं के केवाईसी कर रहे हैं। जिसका लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment