बाड़मेर में पटवारी परीक्षा की शुरुआत, DM डाबी ने दी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी

बाड़मेर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से रविवार को जिले में पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा का करवाया जा रहा है। यह परीक्षा रविवार को दो पारी में आयोजित होगी। बाड़मेर जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की लाइन लगने शुरू हो गई। कड़ी जांच पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले केंद्र में प्रवेश बन्द कर दिया गया। पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम माकूल व्यवस्थाएं की गई है। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी चाक चौबंद प्रबंध किए गए।

शहर के माल गोदाम रोड के राजकीय बालिका विद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक गर्ल्स अभ्यर्थी देरी से पहुंचने के चलते परीक्षा देने से वंचित रह गई। प्रवेश पाने के लिए गर्ल्स अभ्यर्थी यह कहती नजर आई कि अभी टाइम पड़ा है।सीकर से आई हूं और उसने यह भी कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया था। लेकिन बावजूद इसके उसे नियमों के अनुसार परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया गया। जिसके चलते उसे निराश होकर लौटना पड़ा।

दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से रविवार को दो पारियों में पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है। पहली पारी का परीक्षा 9 शुरू हो गया है। वहीं दूसरी पारी 3 से 6 के बीच होगी। 16 सेंटरों में से 3480 अभ्यर्थी 13 सरकारी परीक्षा सेंटरों और 1560 प्राइवेट सेंटरों पर परीक्षा दे रहे हैं। कड़ी जांच पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले केंद्र में प्रवेश बन्द कर दिया गया। ऐसे में देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नही दिया गया।

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि इस परीक्षा के आयोजन के लिए एडीएम राजेन्द्रसिंह चांदावत को समन्वयक एवं पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी एएसपी जसाराम बोस तथा जिला शिक्षा अधिकारी देवाराम चौधरी को सहायक समन्वयक बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस, आरएएस अधिकारियों को सतर्कता दल प्रभारी एवं आरपीएस एवं राजस्थान शिक्षा सेवा के अधिकारियों को सतर्कता दल का सदस्य बनाया गया है। बता दें कि जिले में दो पारियों में 5016 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment