उत्तर पूर्वी दिल्ली में मोटरसाइकिल विवाद के बाद कुत्ते से हमला

दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम क्षेत्र में स्थित सुभाष पार्क में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ मोटरसाइकिल को हटाने को लेकर हुए झगड़े में एक स्थानीय दबंग ने अपने खूंखार रोटवीलर नस्ल के कुत्ते को एक परिवार पर छोड़ दिया। इस हमले में परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

घटना का विवरण

पीड़ित चेतन राठौड़ ने बताया कि रविवार रात करीब 11:30 बजे उनके 55 वर्षीय पिता अरविंद राठौड़ गली में खड़ी अपनी बाइक को पार्किंग में रखने गए थे। उस समय पड़ोसी शालू गोस्वामी अपनी मोटरसाइकिल पर दो दोस्तों के साथ बैठा था। अरविंद ने शालू से बाइक हटाने को कहा, जिस पर शालू भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा।

चेतन ने आगे बताया कि इसके बाद उनके पिता अपने फ्लैट में लौट आए। चेतन ने शालू को फोन कर गाली-गलौज का कारण पूछा, तो शालू ने उन्हें नीचे बुलाया। जैसे ही चेतन नीचे पहुंचे, शालू और उसके दो साथियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान चेतन के भाई, पिता, चाचा और चचेरा भाई भी वहाँ आ गए। तभी शालू का एक साथी अपने घर से रोटवीलर कुत्ता और लोहे की रॉड लेकर आया।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप

इसके बाद तीनों ने मिलकर परिवार पर हमला किया और कुत्ते को उन पर छोड़ दिया। कुत्ते ने परिवार के सभी सदस्यों को बुरी तरह काट लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज की, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment