इटावा में डबल डेकर बस गिरी, दो मरे, सीएम योगी ने हादसे को लेकर शोक जताया

इटावा
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही डबल डेकर के गिरने से उसमे सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि कई अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में हुए बस हादसे को लेकर शोक जताया है और डॉक्टर से पीड़ितों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि मृतकों की पहचान सईदा खातून (22) और मनोज कुमार (55) के तौर पर की गयी है। सईदा खातून मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है जबकि मनोज कुमार बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। हादसे के सूचना मिलने के बाद यूपीडा टीम के अलावा स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया है इसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया गया।
अनुमान लगाया जा रहा है कि बस चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से करीब 52 यात्रियों के घायल होने की सूची भी जारी करी गई है। बस चालक रामप्रवेश का कहना है कि उनकी बस के आगे चलने वाली गाड़ी में एकाएक ब्रेक लगाया है जिसके बाद बस संतुलन को करके एक्सप्रेसवे से नीचे चली गई है।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment