किसी भी रिश्ते में खटास अक्सर तभी आता हैं जब उस रिश्ते में भरोसा न हो या फिर उस रिश्ते में कोई तीसरा व्यक्ति आ जाए, जिसके चलते कई खौफनाक कदम इंसान उठा लेता हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा से सामने आया हैं, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक होने पर उसकी चाकू से हत्या कर दी। मृतका की पहचान 32 वर्षीय शोभा के रूप में हुई हैं।
यह पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला गांव का हैं। जहां बजरंगी प्रजापति नाम के व्यक्ति को अपनी पत्नी पर संदेह था कि उसकी पत्नी शोभा का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा हैं। इसी शक की वजह से बजरंगी ने घर पर ही रखे रसोई की चाक़ू से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने दो बच्चो के साथ फरार हो गया। पैलानी थाने के एसएचओ सुखराम सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही हैं, साथ ही आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू भी कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।