प्रेम प्रसंग के चलते शादीशुदा प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान, प्रेमी ने भी निगलने से पहले थूका, ट्रेन से कटकर गवाएं प्राण

आज कल देश में जिस तरह से कुछ शादीशुदा महिलाएं अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पतियों को मौत के घाट उतार दे रही हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी संग जहर खाकर अपनी जान गवा दी। हालांकि, जब प्रेमिका की मौत की खबर प्रेमी को पता चली तो उसने ललितपुर रेलवे मार्ग पर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान 20 वर्षीय कामिनी राजपूत के रूप में हुई हैं।

सूत्रों के अनुसार, कामिनी झांसी में बबीना थानान्तर्गत भड़रा गांव की निवासी थी और उसका मायका ग्वाबली गांव में है। 21 जून 2023 को कामिनी की शादी आजाद राजपूत के साथ हुई थी। दोनों से 8 महीने की एक बेटी भी है। परिजनों के आरोप हैं कि शादी से पहले कामिनी का उसके मायके में रहने वाले रविंद्र नामक के शख्स से प्रेम-प्रसंग चलता था। लेकिन इसकी जानकारी परिवार वालो को नहीं थी। 10 दिन पहले ही कामिनी अपने मायके गई थी और व्हां सबकुछ ठीक था।

23 जुलाई की रात करीब 11:00 बजे रविंद्र ने फोन कर कामिनी को घर के पीछे बुलाया था। जब कामिनी वहां पहुंची तो रविंद्र सल्फास की गोली लेकर खड़ा था। जिसके बाद दोनों ने सल्फास की गोली मुँह में डाली। कामिनी ने सल्फास निगल लिया। जबकि, रविंद्र ने गोली वहीं थूक दी और मौके से फरार हो गया। कामिनी की जब तबियत बिगड़ने लगी तब कामिनी ने जाकर घर के अंदर जाकर छोटे भाई को जगाया और उसे बताया कि उसने जहर खा लिया है।

इसके बाद परिजन तुरंत ही कामिनी को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने जहर खाया,रविंद्र को उल्टी हुई तो उसकी गोली बाहर निकल गई, लेकिन कामिनी ने उसे निगल लिया। जब रविंद्र को इसकी जानकारी लगी, तो वह घर से भाग गया। बाद में वह मध्य प्रदेश के दतिया जिले के बसाई में ललितपुर रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment