शेखावाटी से जयपुर तक ठंड का असर, कोहरे के साथ लुढ़का तापमान

 

जयपुर

राजस्थान में कोहरे के बीच अब हल्की ठंडी हवाओं ने भी दस्तक दे दी है। इसके असर से शेखावाटी के साथ-साथ जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह-शाम सर्दी का असर बढ़ने लगा है, जबकि कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। बुधवार को नागौर में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा फतेहपुर में 3.8, लूणकरणसर में 4.3 और डूंगरपुर में 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। ठंडी हवाओं के चलते शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, फतेहपुर, चूरू और पिलानी सहित नागौर व बीकानेर के आसपास के इलाकों में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड महसूस की गई।

उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में कोहरे का असर भी बरकरार है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में बुधवार को भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल अगले एक-दो दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। कोहरे के चलते प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं हवाई और रेल परिवहन पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भी जयपुर एयरपोर्ट आने वाली कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट्स तय समय से देरी से पहुंची। हालांकि 18-19 दिसंबर से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में 19 से 22 दिसंबर के बीच कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में बुधवार को मौसम साफ रहा और सुबह से तेज धूप खिली रही। धूप तेज होने के कारण कई शहरों में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment