रूट के शतक से इंग्लैंड का पलड़ा भारी, मैनचेस्टर टेस्ट में स्कोर 544/7

मैनचेस्टर 

 भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी है. इस मुकाबले में तीसरे दिन (25 जुलाई) का खेल समाप्त हो चुका है. तीसरे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 544 रन बनाए और उसके 7 विकेट गिरे हैं. बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर नॉटआउट हैं.

इंग्लैंड की लीड अब 186 रनों की हो चुकी है. मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इंग्लिश टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' बन चुका है. अगर भारतीय टीम यह मुकाबला हार जाती है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा.

इंग्लैंड की पहली पारी में बेन डकेट और जैक क्राउली ने मिलकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की पार्टनरशिप हुई. बेन डकेट ने 100 गेंदों पर 94 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे. वहीं जैक क्राउली ने 84 रनों का योगदान दिया, जिसमें 13 चौके के आलावा एक सिक्स शामिल रहा. रवींद्र जडेजा ने जैक क्राउली को चलता किया, वहीं अंशुल कम्बोज ने डकेट का विकेट लिया.

तीसरे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पहला सेशन उसके लिए काफी खराब रहा. पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए. इस दौरान जो रूट और ओली पोप ने भारतीय टीम को कोई मौका ही नहीं दिया. रूट ने जहां 6 चौके की मदद से 99 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं पोप ने 50 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 93 गेंदें लीं और 6 चौके लगाए.

लंच के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने बैक टू बैक दो विकेट झटके. सुंदर ने सबसे पहले ओली पोप को आउट किया, जिन्होंने 71 रन बनाए. पोप और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की पार्टनरशिप हुई. फिर सुंदर ने हैरी ब्रूक को 3 रनों के निजी स्कोर पर स्टम्प आउट कराया. यहां से जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी को आगे बढ़ाया और शतकीय पार्टनरशिप की है.  रूट ने 178 गेंदों पर शतक पूरा किया. 34 वर्षीय रूट के टेस्ट करियर का ये 38वां और भारत के खिलाफ 12वां शतक रहा. उधर बेन स्टोक्स ने भी 97 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. हालांकि स्टोक्स 66 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए. स्टोक्स को क्रैम्प आ गया था और वो लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में गए.

इंग्लैंड का पांचवां विकेट जो रूट के रूप में गिरा जो 150 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की बॉल पर स्टम्प आउट हुए. रूट ने 248 गेंदों की पारी में 14 चौके लगाए. जेमी स्मिथ (9 रन) कुछ खास नहीं कर पाए और जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. फिर मोहम्मद सिराज ने क्रिस वोक्स (4 रन) को बोल्ड कर दिया. वोक्स के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स फिर से बैटिंग करने उतरे. स्टोक्स और लियाम डॉसन ने मिलकर तीसरे दिन इंग्लैंड को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

Editor
Author: Editor

Leave a Comment