कोर्ट में वकीलों की गुंडागर्दी, केस फाइल मांगने पर परिवार के साथ की मारपीट

दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट परिसर में शुक्रवार की सुबह एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सुबह 11:03 से 11:06 के बीच हुए इस घटनाक्रम में एक परिवार और कुछ वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक ने हिंसक रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही सब्जी मंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। वकीलों की शिकायत पर दो एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि परिवार ने मौखिक बयान देने से मना कर दिया और केवल एक लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी।

घटना का विवरण

पुलिस के मुताबिक, 70 वर्षीय एक महिला अपने बेटे हर्ष और बेटी के साथ कोर्ट में अपनी सुनवाई के लिए आई थीं। उनके वकील सैमुअल मसीह पहले से ही कोर्ट में मौजूद थे। विवाद की शुरुआत तब हुई जब हर्ष ने सैमुअल से अपनी केस फाइल मांगी। सैमुअल के फाइल देने से इनकार करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि बीच-बचाव करने आए अन्य वकीलों ने हर्ष, उनकी मां और बहन के साथ बदसलूकी और मारपीट की। इस दौरान बुजुर्ग महिला को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।

वकीलों ने लगाए गंभीर आरोप

वकील सैमुअल मसीह ने दावा किया कि हर्ष ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। एक अन्य वकील ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट हुई और उनकी सोने की चेन छीन ली गई। पुलिस ने दोनों वकीलों का मेडिकल जांच करवाया और उनकी शिकायत के आधार पर सब्जी मंडी थाने में दो प्राथमिकी दर्ज कीं। परिवार से बयान लेने की कोशिशें जारी हैं, और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment